सुप्रिया पांडे,रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि ‘बुरेवी’ तूफान का प्रभाव आंशिक छत्तीसगढ़ में भी पड़ने की संभावना बन रही है. प्रदेश भर में हल्के बादल रह सकते है, लेकिन बारिश नहीं होगी. बुरेवी चक्रवात के कारण हल्की नमी आ रही है. राज्य में दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. जिससे ठंड भी बढ़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि बुरेवी चक्रवात के चलते प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. फिर भी प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान वृद्धि (1 से 2 डिग्री) का ट्रेड रहने की संभावना है. रायपुर जिले का तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 9.9 डिग्री दर्ज किया गया है.
बता दें कि तमिलनाडु में बीते हफ्ते आए चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के बाद चक्रवात ‘बुरेवी’ के अगले 12 घंटे में तेज होने और गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह रामेश्वरम में कन्याकुमारी और पंबन के बीच तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है. जिससे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. तूफ़ान के श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद ‘बुरेवी’ के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास के इलाके की ओर बढ़ने की आशंका है.