भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना। एजेंसी ने कहा कि यह सिस्टम कल सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच तट पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, “पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कल बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “दाना” में बदल गया तथा आज 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे यह उसी क्षेत्र में अक्षांश 16.3 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.9 डिग्री पूर्व के निकट, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा खेपुपारा (बांग्लादेश) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया।”

बुलेटिन में कहा गया है, “इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है तथा 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।”
- Nitish kumar swearing-in-ceremony: नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, PM मोदी हैं मौजूद, जानें कितने बनेंगे मंत्री
- Fujiyama Power IPO का ठंडा आगाज: उम्मीदें ऊंची थी, लिस्टिंग ने दिया जोरदार झटका
- Nitish kumar swearing-in-ceremony: नीतीश के साथ 25 मंत्री लेंगे शपथ, लिस्ट आई सामने, देखें किन किन लोगों का है नाम
- इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में हंगामा: पिता के इलाज में लापरवाही का आरोप, परेशान बेटे ने पुलिस को भी सुनाई खरी-खोटी, Video वायरल
- RSS के वरिष्ठ नेता दीनानाथ के पोते नवीन कुमार की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

