भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना। एजेंसी ने कहा कि यह सिस्टम कल सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच तट पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, “पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कल बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “दाना” में बदल गया तथा आज 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे यह उसी क्षेत्र में अक्षांश 16.3 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.9 डिग्री पूर्व के निकट, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा खेपुपारा (बांग्लादेश) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया।”

बुलेटिन में कहा गया है, “इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है तथा 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।”
- Sonakshi Sinha की शादी में शामिल न होने पर Kush Sinha ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज तस्वीरों में नहीं देख पाए, तो क्या …
- करप्शन करोगे तो कैसे बचोगे! आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने होम्योपैथी निदेशक अरविंद वर्मा को किया सस्पेंड, ट्रांसफर-पोस्टिंग में किया था खेला
- IND vs ENG: टीम इंडिया की 2 खिलाड़ियों ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनी नंबर 1 जोड़ी
- चंडीगढ़ : पंजाब में आज बारिश का “येलो अलर्ट”, अगले 3 दिन सामान्य रहेगा मौसम
- बस्तर में जापानी बुखार का कहर: 2 मरीजों की हुई मौत, जनवरी से अब तक कुल 19 मामले आए सामने, बच्चों पर ज्यादा असर