भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना। एजेंसी ने कहा कि यह सिस्टम कल सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच तट पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, “पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कल बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “दाना” में बदल गया तथा आज 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे यह उसी क्षेत्र में अक्षांश 16.3 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.9 डिग्री पूर्व के निकट, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा खेपुपारा (बांग्लादेश) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया।”

बुलेटिन में कहा गया है, “इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है तथा 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।”
- जल बना जी का जंजालः डायरिया की चपेट में 100 से अधिक लोग, उल्टी-दस्त से हुए त्रस्त, 50 अस्पताल में भर्ती
- खंडवा में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: साजिया खान से बनी शारदा, महादेवगढ़ मंदिर में प्रेमी के साथ लिए सात फेरे
- BSNL ने यूजर्स की दुविधा समझी! पेश किया 11 महीने का बजट फ्रेंडली प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ
- ’65 लाख मतदाताओं के हटाए गए नामों की सूची साझा करना जरूरी नहीं’, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब, जानें और क्या कहा?
- ऑपरेशन साइबर शील्ड में पुलिस को बड़ी सफलता : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5,900,000 की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, देश के कई राज्यों में दर्ज है 66 से अधिक केस