दिल्ली. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक यह तूफान अगले 12 घंटे में और भीषण चक्रवाती तू्फान में तब्दील हो सकता है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की स्थिति 3 मई तक ठीक नहीं होगी। केरल के सुदूर इलाकों में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है।
ओडिशा राज्य आपदा प्राधिकरण के अनुमान के मुताबिक, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
इसका असर दूसरे नजदीक के राज्यों पर भी पड़ सकता है। सभी बड़े बंदरगाहों मछलीपट्टनम, कृष्णट्टनम, निजमापट्नम, विशाकापट्टनम, गंगावरम और काकीनंदा पर वॉर्निंग सिग्नल नंबर दो जारी किया गया है।
इससे पहले मौसम विभाग ने कहा कि अगले 12 घंटे में इसके भीषण चक्रवाती तूफान और अगले 24 घंटे में बेहद भीषण चक्रवाती तू्फान में तब्दील होने के आसार हैं।
केरल के सुदूर इलाकों में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है. इसने कहा कि चक्रवात तमिलनाडु नहीं पहुंचेगा, लेकिन इसके असर से उत्तरी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले चेन्नई सहित उत्तरी तमिलनाडु में भारी बारिश की उम्मीद की जा रही थी।