हरारे- चक्रवात इडाई के कारण जिम्बाब्वे में 100 लोगों की मौत हो गई. लेकन यह संख्या 300 पहुंच सकती है. वहीं मोजाम्बिक में 1000 से अधिक लोगों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जिम्बाब्वे सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा 300 भी पहुंच सकती है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. कुछ शव पानी में बह रहे हैं. कुछ बह कर मोजाम्बिक तक पहुंच गए हैं.
सूचना मंत्रालय के अनुसार कम से कम 217 लोग लापता हैं और 44 लोग फंसे हुए हैं. मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी ने कहा कि यह मानवता की सबसे बड़ी आपदा है. इसमें मोजाम्बिक के 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है. सरकार ने सोमवार को तूफान के बाद आपातकाल राहत एवं आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के लिए 3455 करोड़ रुपए जारी किए.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मोजाम्बिक में 17 लाख लोग चक्रवात इडाई के रास्ते में सीधे तौर पर आए. वहीं मलावी में 9.20 लाख मलावी में प्रभावित हुए. जबकि जिम्बाब्वे में 20 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.