Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का लैंडफॉल हो गया है। चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ ने मंगलवार रात काकीनाडा के पास लैंडफॉल किया। इस दौरान 110 किमी/घंटा तक की हवाएं चलीं। यह प्रक्रिया अगले 3 से 4 घंटे तक चली। इस दौरान 90-100kmph की रफ्तार से हवा चली थी, जो कि 110kmph पहुंच गई। आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है। कोनासीमा में घर पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई। एक दूसरी घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का लैंडफॉल मंगलवार रात को काकीनाडा के पास हुआ है। लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह अगले 3-4 घंटे तक जारी रहेगी। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90-100 किमी/घंटा रही, जो 110 किमी/घंटा तक झोंके मार सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के असर से केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है।
इधर चक्रवात मोन्था आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से गुजरकर बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम में गोपालपुर बीच पर पहुंच गया है। गंजम के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और 80-100kmph की रफ्तार से हवा चल रही है। इसका असर ओडिशा के 8 जिले (दक्षिण) गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में दिख रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक, इन जिलों से 11 हजार लोगों को निकाला गया है। 30 हजार लोगों को निकालने की तैयारी है। ODRF की 30 टीम और NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है।
राहत शिविरों में पहुंचे हजारों लोग
मोंथा के खतरे को देखते हुए करीब 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। जबकि सरकार ने कई जगहों पर 219 राहत कैंप्स की व्यवस्था की।
आंध्र प्रदेश की 43,000 हेक्टेयर फसल डूबी
चक्रवात मोन्था के कारण आंध्र प्रदेश की 43,000 हेक्टेयर से ज्यादा फसलें पानी में डूब गईं, जिससे 83,000 से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं। कुल 292 मंडलों और 1,712 गांवों में नुकसान की सूचना मिली है। सबसे ज्यादा नुकसान धान और कपास की फसलों को हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल क्षतिग्रस्त क्षेत्र का 80% हिस्सा इन्हीं फसलों का है। लगभग 31,267 हेक्टेयर धान की फसल और 15,680 हेक्टेयर कपास की फसल लगातार बारिश और बाढ़ में नष्ट हो गई।
मछलीपट्टनम में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप
चक्रवात ‘मोन्था’ के असर से आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। तेज हवाओं और लगातार बारिश से कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए और पोल गिर गए। इससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है। चक्रवात के तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 100kmph तक हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। राहत दल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और बिजली बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट और बचाव कार्य
चक्रवाती तूफान मोन्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है। सीएम नायडू ने अधिकारियों को जान-माल की सुरक्षा और क्षति को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
• यातायात पर रोक: आंध्र प्रदेश सरकार ने तट से टकराने से पहले सात तटीय जिलों में वाहनों की आवाजाही 28 अक्टूबर की रात 8:30 बजे से 29 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे तक पूरी तरह रोक दी है।
• राहत केंद्र: काकीनाडा सांसद उदय श्रीनिवास तांगेल्ला के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 800 से ज्यादा राहत केंद्र बनाए गए हैं।
• कई टीमें तैनात: काकीनाडा जिले में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें तैनात की गई हैं। आपात स्थिति के लिए 1,000 बिजली मिस्त्री और 140 तैराक नावों के साथ तैयार हैं।
• तट खाली कराए गए: चक्रवात के मद्देनजर अधिकारियों ने कोठापट्टनम गांव और पुरी के समुद्री तटों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओडिशा सरकार ने आठ दक्षिणी जिलों में संवेदनशील स्थानों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है, जहां ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
• क्षति: तेज हवाओं और उफान के कारण काकीनाडा और उप्पदा के बीच रोड का लगभग 8 किलोमीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे बंद कर दिया गया है। पोडाम्पेटा गांव में समुद्र की ऊंची लहरों के कारण कई संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अन्य राज्यों पर प्रभाव और उड़ानें रद्द
मोन्था तूफान का असर आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और राजस्थान तक देखा जा रहा है।
• उड़ानों पर असर: चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ के कारण 32 फ्लाइटें कैंसिल हुई हैं।
• बारिश की चेतावनी: आईएमडी ने कहा है कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ के कारण 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी।
• राजस्थान में बारिश: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मोन्था के असर से राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई है।
• तमिलनाडु और केरल: तमिलनाडु के थूथुकुडी समेत कई जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

