Cyclone Remal आइजोल. चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव से मूसलाधार बारिश और जगह-जगह भूस्खलन के चलते मिजोरम में 22 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 13 लोगों की मौत पत्थर की एक खदान धंसने से हुई है. कई लोग अभी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
प्रदेश सरकार ने मृतकों में शामिल राज्य के मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में पत्थर खदान धंसने की घटना में दो बच्चों समेत 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है. आठ अन्य लापता हैं. भूस्खलन की घटनाओं में कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए. मलबे में कम से कम 21 लोग दब गए हैं. भूस्खलन के चलते प्रमुख रास्ते बंद होने से आइजोल का देश के शेष हिस्से से संपर्क टूट गया है.