IMD Alert for Cyclone Dana: भारतीय प्रायद्वीप के पूर्व में स्थित बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना ‘कम दबाव का क्षेत्र’ बुधवार 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तटीय राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर 23 अक्टूबर की शाम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जो 24 और 25 अक्टूबर सुबह तक 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। ऐसे में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मछुआरों को 23 अक्टूबर से ही समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठ रहे इस चक्रवाती तूफ़ान का नाम ‘डाना’ (Dana) दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहे इस चक्रवाती तूफ़ान की रफ़्तार मंगलवार की सुबह और तेज हो जाएगी। 23 अक्टूबर यानी बुधवार तक इसके पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की पूरी संभावना है। हालाँकि, इस तूफ़ान के लैंडफॉल का सटीक स्थान अभी पता नहीं लगा सका है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये चक्रवात पुरी में लैंडफॉल कर सकता है।

30 सेमी से अधिक हो सकती है बारिश

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मीडिया को बताया कि ‘तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी और कुछ स्थानों पर 30 सेमी से अधिक भी हो सकती है।’ इसका असर आंध्र प्रदेश में भी दिख सकता है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड में भी 24 अक्टूबर को बादल बरसेंगे। तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक हफ्ते के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H