Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के मोतिया खान (Motia Khan) इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 4 मंजिला इमारत में भीषण आग (Fire) लगने के कारण चारो तरफ चीख-पुकार मचा हुआ था. इसी बीच एक जोरदार धमाके साथ LPG सिलेंडर फटा और आग की लपटें और भी तेज हो गईं. इस दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं आग बुझाने पहुंचे दो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घायल हो गए. इस भवायह हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
दिल्ली में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद वहां किस तरह से अफरा-तफरी मच गई. ब्लास्ट के कारण मकान की दीवारें टूट गई. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.
Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी मारपीट मामले में 7 FIR, एक पूर्व छात्र गिरफ्तार
2 घंटे बाद आग पर पाया काबू
घटना को लेकर दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार दोहपर 3 बजे फायर कंट्रोल रूम को हाउस नंबर 10554, मोतिया खान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर तुरंत ही 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक महिला की जलकर मौत हो गयी. मृतका की पहचान हेमलता के रूप में हुई. आग पर काबू पाने के दौरान हुए एक गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण दमकल विभाग के 2 कर्मचारी स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सिंह, फायर ऑपरेटर वेद घायल हो गए. जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक चार मंजिला मकान में पहले दो फ्लोर पर एक परिवार रहता है, जबकि अन्य फ्लोर पर हरिदर्शन अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनके परिवार में मां विमला देवी, पत्नी मधु और बहन 40 वर्षीय हेमलता हैं. घटना के वक्त हरिदर्शन अपनी पत्नी और मां के साथ किसी कार्यक्रम से शामिल होने बाहर गए हुए थे. इस दौरान हेमलता घर में अकेली थी, जो आग लगने के कारण बाहर नहीं निकल सकी और मौत के आगोश में समा गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक