नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक ब्लास्ट में 3 लोग घायल हो गए. अचानक पीएनजी पाइप लाइन से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हो गया और आग लग गई. इस विस्फोट में एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना छतरपुर के सी ब्लॉक फेज 1 के राजपुर इलाके की है. घटना के बाद फायर ब्रिग्रेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.

ये भी पढ़ें: सफदरजंग और मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं

दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

धमाका पीएनजी पाइपलाइन में हुआ गैस रिसाव के कारण हुआ. दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आग बुझाई. गौरतलब है कि बीते दिनों में राजधानी दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू की स्थिति के बीच 19 मई तक आग संबंधित 2000 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं में 42 लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली दमकल सेवा विभाग ने ये आंकड़े दिए.

ये भी पढ़ें: त्यागराज स्टेडियम विवाद : समय से पहले खेल सुविधाओं को बंद कर अपने कुत्ते को वॉक कराने वाले IAS अधिकारी का लद्दाख तबादला, पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश

ऑनलाइन की गई थी गैस रिसाव की शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

वहीं, साउथ जिले के एडिशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि राजपुर खुर्द गांव के सी 113 बी तीसरे तल पर पीएनजी पाइप लाइन से गैस रिसाव होने के कारण ब्लास्ट हो गया. इस कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले से ही गैस रिसाव होने की शिकायत ऑनलाइन की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीएनजी का पूरा नाम Piped Natural Gas होता है. यह एक प्राकृतिक गैस है, जिसका इस्तेमाल उपभोक्ता के प्रयोग के लिए किया जाता है, खासकर खाना बनाने में. इसके साथ ही व्यावसायिक तौर पर भी पीएनजी का इस्तेमाल किया जाता है. जानकारों की मानें तो पीएनजी का दाब होता है वो (4 bar से 21mili bar तक होता है. पीएनजी का का दबाव इस बात पे निर्भर करता है कि उपभोक्ता किस प्रकार का बर्नर प्रयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: इस अनोखे APP से चलेगा छात्रों की खुशी का पता, 10 हजार कॉलेजों के 70 लाख स्टूडेंट्स के सुख और दुख जानेगा एप