Cylinder Blast: छठ घाट में पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. घाट पर गुब्बारे में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है यह हादसा गुब्बारा फुलाते वक्त हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट पर सोमवार की सुबह गुब्बारा फुलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से 10 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 7 घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.
सिलेंडर ब्लास्ट में ये लोग हुए घायल
सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान चनपटिया प्रखंड के रहने वाले प्रशांत कुमार शर्मा (17 वर्ष), विशाल कुमार (8 वर्ष), रौशन कुमार (14 वर्ष), सूरज कुमार (30 वर्ष), अंकित कुमार (7 वर्ष), पप्पू कुमार (13 वर्ष), पल्लवी कुमारी (15 वर्ष), किरण कुमारी (14 वर्ष), और विशाल कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक