रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अमानक दवा आवंटित हुआ है. प्रदेश के तमाम अधिकारियों और हॉस्पिटलों से स्टॉक वापस मंगाया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि कितने लोगों ने दवा का सेवन किया है, विभाग के पास इसकी जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक D-30 अमोक्सीसिलिन, IP 125 एमजी अमानक घोषित किया गया है. प्रदेशभर में D-30 अमोक्सीसिलिन स्टॉक को वापस आने के बाद पता चलेगा कि कितनी दवाइयां बची हैं और कितनी लोगों को बांट दी गई.
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस ड्रग वेयरहाउस ने पत्र जारी किया है. जानकारी के मुताबिक मन फार्माटिक्लस लिमिटेड कंपनी गुजरात ने दवाईयां सप्लाई की थी. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस ड्रग वेयरहाउस ने मेकाहारा, डीकेएस, अस्पताल अधीक्षक, सभी सीएमएचओ, बीएमओ को पत्र जारी किया है.