रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और धरमलाल कौशिक भी उपस्थित रहे. पुरंदेश्वरी ने पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘अजय जामवाल पर उनकी टिप्पणी एक मुख्यमंत्री के नाते सही नहीं है. ये मैं दुःख के साथ कह रही हूं.’
पुरंदेश्वरी ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर कल युवा मोर्चा का आंदोलन है. युवाओं से किया गया वादा भूपेश सरकार ने नहीं निभाया है. इन्होंने (कांग्रेस) हाथों में गंगाजल लेकर 36 वादे किए थे. लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया. कांग्रेस ने कहा था कि एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे, 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. इसे लेकर क्या सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी?
प्रदेश में भृत्य के लिए दो लाख आवेदन
पुरंदेश्वरी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने हर घर में रोजगार देने की बात कहीं थी. लेकिन कितनों को रोजगार दिया? सरकार कहती है कि बेरोजगारी दर राज्य में सबसे कम है. हालत ये हैं कि भृत्य के लिए दो लाख आवेदन आए हैं. बीजेपी युवा मोर्चा ने बेरोजगारी टेंट लगाकर जो हस्ताक्षर करवाया, उसमें दो लाख से ज्यादा हस्ताक्षर हुए हैं. CMEE की रिपोर्ट का सरकार बार-बार जिक्र करती है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट में राज्य के लोग बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताते हैं.
आंदोलन को असफल करने में लगी सरकार- पुरंदेश्वरी
भूपेश बघेल को श्राप है कि यदि वो सच बोलेंगे तो उनका सिर हजार टुकड़ों में बट जाएगा, इसलिए वे सच नहीं कहते. बेरोजगारी पर बीजेपी का आंदोलन सफल ना हो, सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है. पुरंदेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 हजार लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें 10 हजार युवाओं ने हताशा और निराशा में आत्महत्या की है.
इसे भी पढ़ें :
- छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की हत्या: पुलिस ने 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जल्द हो सकती है कई और लोगों की गिरफ्तारी
- Deva New Song Out : झूमने पर मजबूर कर रहा हैं Shahid Kapoor का नया गाना Bhasad Macha, देखने लायक है Pooja Hegde के मूव्स …
- ‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया
- ‘मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर…,’ कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जानिए क्या है उनका प्लान?
- प्रशांत और खान सर के बाद लगा गुरु रहमान का नंबर…BPSC ने लीगल नोटिस भेजते हुए दी कार्रवाई करने की धमकी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक