वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के मंसूरनगर स्थित सीपीआई कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा के चुनावी वादों पर जमकर निशाना साधा। डी. राजा ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से झूठ और जुमलों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणापत्र केवल दिखावे के लिए तैयार किया गया दस्तावेज है, जिसमें जनता की असली समस्याओं को दरकिनार कर दिया गया है। मोदी सरकार ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, काला धन वापस लाने की बात की थी, लेकिन आज तक उन वादों का कोई अता-पता नहीं है। डी. राजा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार जनता से झूठे वादे कर उनका भरोसा तोड़ते हैं।
कॉरपोरेट घरानों के हित में काम कर रही
सीपीआई महासचिव ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है, जबकि आम जनता महंगाई बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रही है। देश में बेरोजगारी चरम पर है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं और इन सबके बीच सरकार केवल चुनावी प्रचार और धर्म की राजनीति में उलझी है।
जनता की समस्याओं को भुला देती है
डी. राजा ने प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए गठबंधन पर तीखा वार करते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आते ही जनता की समस्याओं को भुला देती है। आज देश को झूठी बातों और प्रचार से नहीं बल्कि सच्ची जनवादी राजनीति की जरूरत है।
पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की
उन्होंने बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई समर्थित उम्मीदवार शिवकुमार यादव के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। डी. राजा ने कहा कि शिवकुमार यादव जैसे नेता ही वास्तव में आम जनता की आवाज हैं, जो किसानों, मजदूरों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दों को मजबूती से उठाते हैं। उन्होंने कहा हम जनता से अपील करते हैं कि वे झूठे वादों के जाल में न फंसें, बल्कि एक ऐसी राजनीति को समर्थन दें जो सच्चाई और समानता के सिद्धांत पर टिकी हो।
लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा
डी. राजा ने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियां देश को सामाजिक और आर्थिक रूप से विभाजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है, और ऐसे समय में वामपंथी दलों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हम इस लड़ाई को सड़कों से संसद तक ले जाएंगे।
नहीं चलेगी जुमलों की सरकार
मंसूरनगर में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में सीपीआई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। सभा के दौरान पार्टी नेताओं ने नारे लगाए झूठ और जुमलों की सरकार नहीं चलेगी और जनता के अधिकारों के लिए लाल झंडा बुलंद रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

