मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्य प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर दी है. कर्मचारियों को अब 42 फ़ीसदी की जगह 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 से 46% करने का निर्णय लिया है.”
सीएम ने कहा कि ”ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा. आज के इस कठिन समय के बावजूद हमने ये सुविधा देने का प्रयास किया है. उम्मीद करेंगे की आने वाले समय में इसमें और वृद्धि करें. मेरी ओर से सभी अधिकारी और कर्मचारी को इस वेतनमान के लिए होली की बधाई.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4% महंगाई भत्ता कर्मचारियों के लिए बढ़ाया गया है. इसे हम जुलाई 2023 से देना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में और जरूरत पड़ेगी तो फैसला करेंगे.
29 सीटे जीतने का दावा
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान को लेकर कहा कि एमपी में 29 की 29 सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. अबकी बार 400 पार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे आ रहे हैं. वहीं लगातार एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने वालों की श्रृंखला इतनी लंबी हो गई है कि हमें निवदेन करना पड़ रहा कि आराम से रहो.
BIG BREAKING: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
गोलघर स्मारक का लोकार्पण
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज परी बाजार में गोलघर स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे. गोलघर स्मारक भोपाल रियासत की मूल परंपराओं, शिल्प, कला, संगीत एवं व्यंजनों पर आधारित कला केंद्र पर आधारित है. उन्होंने कहा कि भोपाल जैसी रियासत में ऐसे कई अवशेष हैं जो कल्पना से परे हैं. गोलघर के निर्माण पर पर्यटन विभाग को बधाई. वोकल फोर लोकल को प्रोत्साहन मिलेगा. भोपाल की रियासत कालीन कलाकृति अपने आप में अद्भुत है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक