सुधीर दंडोतिया, भोपाल. DA Hike in MP: मध्य प्रदेश सरकार अगस्त में प्रदेश के सात लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा सकती है। लोकसभा चुनाव के पहले यह 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया था। वहीं, केंद्र सरकार इस साल जनवरी से 50 प्रतिशत की दर के अनुसार महंगाई भत्ता व राहत दे रही है।

गर्मी पैसों की हो या मौसम की… मनुष्य को बर्बाद कर देती है, धीरेन्द्र शास्त्री को आखिर क्यों कहनी पड़ी यह बात

बजट में 56 फीसदी का प्रावधान

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पेंशनरों को इतनी ही महंगाई राहत मिल रही है। इसे बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही करने की मांग कर्मचारी संगठन काफी दिनों से कर रहे हैं, लेकिन अभी बजट प्रावधान नहीं है। प्रदेश में भी अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को इसके अनुरूप ही 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। प्रदेश के आगामी बजट में महंगाई भत्ता व राहत के लिए 56 प्रतिशत के हिसाब से प्रावधान रखा जाएगा।

मोहन सरकार का एक और बड़ा एक्शन: सोम ग्रुप पर कार्रवाई के बाद श्रम विभाग के अपर सचिव को हटाया, आदेश जारी…

केंद्र दो बार बढ़ाता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता व राहत बढ़ाती है। एक बार वृद्धि हो चुकी है और दूसरी जुलाई में प्रस्तावित है। इसे देखते हुए हमने भी तैयारी कर ली है। विधानसभा के बजट सत्र के बाद महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है।

किसानों के हित में खरीफ: सीएम मोहन ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- 2024 से लागू करें डिजिटल क्रॉप सर्वे परियोजना 

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m