मनोज उपाध्याय, मुरैना। पाेरसा तहसील के पूठा का पुरा गांव की 70 साल पुरानी जिस पगडंडी पर पक्की सड़क बननी है, उस रास्ते पर तार फेंसिंग करके एक दबंग ने कब्जा कर लिया। नतीजा सड़क निर्माण रुक गया है और गांव का रास्ता भी बंद हो गया है।
पाल ग्राम पंचायत के पूठा का पुरा गांव में जाने की सड़क अंबाह से पिनाहट रोड से जुड़ी हुई है। आजादी के बाद बसे इस गांव में 40 परिवार निवास करते हैं। यहां पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता, जिसे ग्रामीण दगरा कहते हैं। यह दगरा बारिश में कीचड़ में बदल जाता है तो गर्मी के दिनों में धूल उड़ने लगती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए अंबाह जनपद ने तीन लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर 200 मीटर लंबी सड़क स्वीकृत की है। ग्राम पंचायत ने इस सड़क का निर्माण मंगलवार से शुरू किया।
इसी बीच मनोज सखबार नाम के दबंग ने गांव की मुख्य सड़क को अपने खेत का हिस्सा बताकर उसमें सीमेंट व लकड़ी की मुडि्ठयां लगाकर तार फेंसिंग कर दी है। जब पंचायत ने जेसीबी ने इन्हें हटाना चाहा तो दबंग का परिवार झगड़ा कर मारने-मरने को अमादा हो गया। गांव की सड़क 10 से 12 फीट चौड़ी है।तार फेंसिंग के बाद कहीं तीन तो कहीं डेढ़ फीट संकरी रह गई है। इस कारण गांव में वाहन तो छोड़िए मोटरसाइकिल और साइकिल तक नहीं पहुंच पा रही है। सामान सिर पर रखकर लोगों को खेतों से होकर मुख्य सड़क तक आना पड़ता है।
सरपंच के बेटे जितेंद्र सखबार के अनुसार पूठा गांव की रोड का काम शुरू हुआ वैसे ही मनोज सखबार ने रास्ते पर तार फेंसिंग करके कब्जा कर लिया। अब वह मारने की धमकी देता है। अपनी पत्नी से छेड़छाड़ जैसी झूठी शिकायतें करवाता है, ऐसे हालातों में सड़क का काम करना मुश्किल है। हमने एसडीएम-तहसीलदार तक से इसकी शिकायत की है।
गांव के बुजुर्ग माधौसिंह सखबार बताते हैं, कि मेरी उम्र 70 साल से ज्यादा है। जब से होश संभाला है तब से गांव का यही रास्ता है। जीवनभर कच्ची सड़क थी, पक्की सड़क बनने की बारी आई तो यह विवाद हो गया। ग्रामीण बारेलाल सखबार का कहना है, कि यह आम रास्ता है। दबंगई करके बीच रास्ते को घेर लिया है। गांव के परिवार गरीब है, हम किसका विरोध करें। हमारे गांव के लिए या तो प्रशासन दूसरा रास्ता निकाले या फिर इस समस्या को खत्म करके सड़क का निर्माण करवाएं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें