मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उनकी शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थीं। इसके बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म का अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है।
सोनाक्षी ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘रज्जो लौट आई है। दबंग से लेकर दबंग 3 तक.. यह घर वापसी है। आज मेरे लिए शूट का पहला दिन है। मुझे गुड लक विश करें।’
सामने आए सोनाक्षी के लुक में पहले से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है, इसमें भी वो वैसी ही नजर आ रही हैं जैसी वो दबंग की पिछली दोनों फिल्मों में नजर आईं थीं लेकिन अपनी पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही सोनाक्षी इस तस्वीर में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।