Dabeli Recipe in Hindi: जब भी कभी स्ट्रीट फूड या स्नैक्स की बात आती हैं तो सभी के जहन में गुजरात का नाम जरूर आता हैं. देशभर में गुजराती फूड ने धमाल मचा रखी हैं और सभी इसे खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने घर पर कुछ गुजराती स्ट्रीट फूड बनाने पर विचार कर रहे है, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए दाबेली बनाने की रेसिपी. महाराष्ट्रीयन वड़ा पाव की तरह दिखने वाली दाबेली का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं इसमें पड़ने वाले विभिन्न मसाले. तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी.
सामग्री
- पाव – 5-6
- आलू उबले – 3-4
- प्याज – 1
- जीरा – 1/2 टी स्पून
- सौंफ – 1/2 टी स्पून
- तिल – 1 टी स्पून
- दालचीनी – 1/2 इंच
- लौंग – 5-6
- चक्र फूल – 1
- तेजपत्ता – 1
- काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
- सूखा नारियल – 2 टी स्पून
- सूखी लाल मिर्च – 2-3
- साबुत धनिया – 1 टी स्पून
- हल्दी – 1/2 टी स्पून
- चीनी – 1 टी स्पून
- अमचूर – 1 टी स्पून
- नारियल कद्दूकस – 1 टेबलस्पून
- इमली चटनी – 5-6 टी स्पून
- हरी चटनी – 5-6 टी स्पून
- मसालेदार मूंगफली – 2 टेबलस्पून
- अनार – 2 टेबलस्पून
- सेव – 2 टेबलस्पून
- हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
- तेल – 2-3 टेबलस्पून
- मक्खन – टोस्टिंग के लिए
- नमक – स्वादानुसार
विधि
1-दाबेली बनाने के लिए सबसे पहले मसाला बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके लिए एक कड़ाही में धनिया के बीज, सौंफ, जीरा, काली मिर्च, दालचीनी डालें. इसके बाद तेजपत्ता, तिल, सूखा नारियल और सूखी लाल मिर्च भी मिला दें.
2-अब इसमें लौंग डालकर धीमी आंच पर सभी मसालों को भूनें. जब मसालों में से खुशबू आनी शुरू हो जाए तो गैस बंद कर दें और मसाले ठंडे होने दें.
3-अब सभी मसालों को मिक्सी में डालें और ऊपर से अमचूर, चीनी, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर पीस लें. मसाला बारीक पीसने के बाद एक बर्तन में निकाल लें. दाबेली के लिए मसाला बनकर तैयार है.
4-अब आलू मिश्रण बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबालें और उनके छिलके उतारकर एक बड़ी बाउल में मैश कर दें. इसके बाद एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करें. इसी बीच एक छोटी कटोरी में 3 टी स्पून दाबेली मसाला डालें और ऊपर से 2 टेबलस्पून इमली की चटनी और एक चौथाई कप पानी मिला दें.
5-इसे अच्छी तरह से मिलाएं जिससे कोई गांठ न रह जाए. अब इस मसाले के मिश्रण को गर्म तेल में डाल दें. तेल में डालने के बाद मसाले को कम से कम 2 मिनट तक पकने दें. इसके बाद इसमें मैश किया आलू और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
6- एक मिनट तक और भूनने के बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें. इसके बाद मिश्रण को कद्दूकस नारियल, धनिया पत्ती, अनार, सेव और मसालेदार मूंगफली के साथ टॉप करें.
7-अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लेकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. इस दौरान पाव को बीच में से काट लें और उसकी एक साइड पर 1 चम्मच हरी चटनी ओर दूसरी तरफ 1 चम्मच इमली की चटनी फैला दें. इसके बाद दाबेली मिश्रण को पाव में भर दें और 1 टी स्पून बारीक प्याज को इसमें स्टफ करें.
8- इसके बाद तवे पर मक्खन डालें और तैयार दाबेली को उसमें रोस्ट करें. इस दोनों ओर से सुनहरा भूरा होने तक रोस्ट करना है. इसके बाद इसे सेव में रोल कर दें और गर्मागर्म सर्व करें.
- Winter Makeup Tips: ठंड के मौसम में मेकअप के दौरान न करें ये ग़लतियाँ…
- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 युवतियां समेत 16 गिरफ्तार
- अरविंद केजरीवाल ने अपने नेताओं को महत्वपूर्ण काम देते हुए कहा- 15 दिन का टाइम, फिर कोई नहीं हरा सकता
- जीएमसी के स्टूडेंट की गाड़ी में तोड़फोड़ः अज्ञात बदमाश मास्क लगाकर कैंपस में घूमते नजर आए, शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई, जूनियर डॉक्टरों में भय का माहौल
- Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के रिश्ते पर अभिषेक के दोस्त का बयान, बोले- उन्हें कभी अलग नहीं …