सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बैंक मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया है। डबरा शाखा में पदस्थ सोमदेव बंसल के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने आज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने उनका मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला: बाइक सवार बदमाशों ने तलवार से किया वार, हालत गंभीर

दरअसल एक्सिस बैंक के डबरा शाखा में मैनेजर के तौर पर पदस्थ सोमदेव बंसल अपने काम से जा रहे थे। इस दौरान  रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर लाठी और डंडों से लैस 8 से 10 अज्ञात बदमाश बाइक से आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने लाठी से उन्हें काफी पीटा जिससे उनके हाथ और पैर में काफी चोट आई है।  

बड़ी खबरः 6 साल के मासूम के हत्यारों को फांसी, जिला न्यायालय ने सुनाया फैसला, एक आरोपी दोषमुक्त

पीड़ित बैंक मैनेजर ने अपने कर्मचारियों के साथ सिटी थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। सिटी थाना पुलिस ने उनका मेडिकल कराया जिसमें उनकी हाथ की उंगलियों में फ्रैक्चर निकला है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी धर पकड़ में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H