सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश की डबरा पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना और ब्लैकमेलर महिला शामिल हैं। दोनों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।
दरअसल, आरोपियों ने डबरा के भितरवार के एक किसान को अपना शिकार बनाया था। महिला शालू जाटव ने किसान को डबरा के एक होटल के पास बुलाया था। वहां एक कमरे में ले जाकर साथियों ने किसान की पिटाई की। उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया। फिर 6 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
ये भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल को पीटा, फाड़ी वर्दी: शराब के नशे में युवकों का स्टेशन में हंगामा, जमकर मचाया उत्पात
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हनीट्रैप और लूट का केस दर्ज किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सरगना उपेंद्र उर्फ गोपाल तोमर और महिला शालू जाटव पिछोर पुलिया के पास देखे गए हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही धर्मेंद्र, मोनू राणा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
ये भी पढ़ें: MP का ऐसा गांव जहां आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी जाने से डरते थे, अब बदल गया नजारा, जानें कैसा हुआ परिवर्तन
इस संबंध में एडिशनल एसपी ग्वालियर देहात निरजंन शर्मा का कहना है कि हनीट्रैप में फंसाकर किसान के अश्लील वीडियो बनाकर रुपए छीनने और ब्लैकमेल करने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला ब्लैकमेलर व इस रैकेट का सरगना भी है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को पूर्व में जेल भेज चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें