सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण अस्वीकर करने पर उन्होंने कहा कि श्री राम आ रहे हैं, दुनिया दर्शन के लिए जा रही है। जो दर्शन करने जाएगा वह राम का प्रसाद पाएगा, जो नहीं जाएगा वह रह जाएगा।

दरअसल, शुक्रवार को एमपी विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे। जहां वे डबरा में आयोजित गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण और धर्मशाला लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया। नरेंद्र तोमर ने गहोई समाज की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और नवनियुक्त अध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता को समाज के हित में काम करने की बात कही।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार: रीवा में डिप्टी सीएम, सागर में खाद्य मंत्री हुए शामिल, रायसेन-देपालपुर के स्कूली छात्रों में भी दिखा उत्साह

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के निमंत्रण अस्वीकार करने पर कहा कि राम जी आ रहे हैं देश और दुनिया से लोग दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। जो आएगा वह राम का प्रसाद पाएगा, जो नहीं आएगा वह रह जाएगा। कार्यक्रम के दौरान समाज के नए कलेंडर का विमोचन भी किया गया।

इस गांव की बहनें कब बनेगी सरकार की लाडली ? नेटवर्क की वजह से नहीं मिल रहा लाडली बहना योजना का लाभ, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली शरण गुप्त और माता सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की, तो वहीं समाज में अच्छे काम करने वालों का सम्मान किया गया। इस प्रोग्राम में पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, सेवाड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus