सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के डबरा के सिटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। वार्ड 19 के मीट मार्केट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक कचरे के ढेर पर 7 महीने की नवजात बेटी का भ्रूण पड़ा मिला। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक कबाड़ा उठा रहे युवक ने कचरे के ढेर में कुछ संदिग्ध देखा। पास जाकर देखने पर उसे काली पन्नी में बंद नवजात का भ्रूण मिला। युवक ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी।
जान देने नदी में कूदी महिला, पुलिसकर्मी ने भी लगाई छलांग, फिर…
पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने भ्रूण को कपड़े में लपेटकर सुरक्षित किया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस नवजात को किसने और किस कारण से यहां फेंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में व्याप्त संवेदनहीनता और बेटियों के प्रति हो रहे अपराधों को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक