लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक हैरतअंगेज कारनामे को डकैतों ने अंजाम दिया है. यहां एक गांव में हथियारों से लैस 25 बदमाशों ने एक डेयरी पर हमला बोल दिया. इसके बाद बदमाशों ने डेयरी मालिक को बंधक बना लिया और वहां से 18 भैंसें खोलकर निकलते बने.

बदमाशों द्वारा ले जाई गई भैंसों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. भैंसों को ले जाने के लिए बदमाशों ने 2 गाड़ियों का इस्तेमाल किया. घटना जिले के रतनपुरी गांव में हुई. अधिकारी ने बताया कि बदमाश डेयरी में जबरदस्ती घुस गए और डेयरी के मालिक नरेश कुमार और उनके बेटे मोहित पर बंदूक तान दी. इसके बाद उन्होंने भैंसों को 2 गाड़ियों में भरा और उन्हें लेकर वहां से रवाना हो गए. घटना से नाराज ग्रामीणों ने इलाके के थाने के बाहर सड़क की घेराबंदी कर दी और जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि लोगों ने अपना प्रदर्शन तब बंद कर दिया जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को शांत किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाशी शुरू की गई है.