दिलीप साहू,बेमेतरा. क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नवागढ़ जिला सहकारी बैंक में हुई 58 लाख के डकैती मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले का खुलासा कल शनिवार को दुर्ग आईजी रेंज के अधिकारी करेंगे. पुलिस आरोपियों से पैसे बरामद करने में भी जुटी हुई है.
बता दें कि जिला सहकारी बैंक में अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर तिजोरी समेत 58 लाख की डकैती की थी.तिजोरी से पैसे निकालने के बाद डकैतों ने तिजोरी को तालाब में डूबा दिया था.जबकि बैंक थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. जांच के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा कल करेगी.21 दिसंबर गुरुवार की रात करीब आठ से नौ बजे के चोरों ने पहले बैंक का ताला तोड़ा उसके बाद लॉकर रूम में जाकर तिजोरी समेत कैश लेकर फरार हो गए थे.