रायपुर- राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने आई दो मोटरसाइकल में आग लग गई. आग जिस तेजी से लगी उससे आसपास खड़े तमाम लोग सकते में आ गए. आनन-फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुछाने में तेजी दिखाई, नतीजतन आग पर काबू पा लिया गया.

मामला डागा पेट्रोल पंप का है. भीड़भाड़ इलाके में स्थित इस पेट्रोल पंप में दोपहर एक मोटरसाइकल में पेट्रोल डाला जा रहा था, तभी उसकी पेट्रोल टंकी में आग लग गई. इसके ठीक बाजू में खड़ी दूसरी मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक का ढक्कन खुला हुआ था, यही वजह है कि आग तेजी से दूसरी मोटरसाइकिल पर भी लग गई, देखते ही देखते आग बड़ी हो गई, तत्काल हरकत में आए पेट्रोल पंप के स्टाॅप ने फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग बुछाने में कामयाबी हासिल कर ली और बडा़ हादसा टल गया.

 

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/4aThRIOXIq4