कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: मकर संक्रांति को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आज सोमवार (13 जनवरी) को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री पहुंचे हैं. आपको बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था.
सीएम समेत कई नेता पहुंचे डिप्टी सीएम के घर
बता दें कि जदयू के नेताओं के आवास पर भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. लेकिन आज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के यहां दही चूड़ा भोज का आयोजन था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया गया था और इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी सहित कई पार्टियों के नेता भी पहुंचे हैं.
जहां एक ही टेबल पर बिहार के कई दिग्गज नेता भोज खाते दिखे. इस दौरान एक-दूसरे का हाल भी जाना. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं, इस भोज में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी पहुंचे थे.
आपको बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार में दही चूड़ा भोज के आयोजन का बहुत ही महत्व होता है. इस दौरान सभी सियासी राजनेताओं के घर व आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता है. जहां पार्टी नेता के साथ ही विपक्षी दल के नेता भी पहुंचते हैं और एक दूसरे का हाल चाल जानते है और आयोजन का लुफ्त उठाते हैं.
बिहार की सियासत में होगा उलट फेर!
वहीं, कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि इस दही चूड़ा भोज के बाद बिहार में कई बार सियासी खेल ही बदल जाता है. वहीं, इस बार भी ऐसी खबरें चल रही है कि मकर संक्रांति के बाद सियासी उलट फेर देखने को मिल सकता है. हालांकि दही चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत में कितना बदलाव देखने को मिलता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- ‘…तो पहले लालू यादव को घर से निकाल दें तेजस्वी’, DK टैक्स को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें