सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर आज सड़कों पर उतरे हैं. राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल से कर्मचारियों ने कांग्रेस सरकार वादा निभाओ नारों के साथ रैली निकाली है. कर्मचारियों ने पूर्व बीजेपी सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार पर अनदेखी और भेदभाव करने का आरोप लगाया है. रैली में हजारों की संख्या में दैनिक वेतनभोगी  शामिल हुए हैं. रैली को राजभवन पहुंचने से रोकने के लिए सप्रे शाला स्कूल के पास पुलिस ने बैरिकेड्स और दर्जनों जवान तैनात किए हैं. 

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल नारायण साहू ने बताया कि आज वादा निभाओ रैली निकाल कर सरकार को उनके वादा की याद दिला रहे हैं कि कांग्रेस ने घोषणा की थी कि दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण किया जाएगा. इसलिए हम कांग्रेस की सरकार बनाए हैं लेकिन कांग्रेस सरकार भी हमारे साथ धोखा कर रही है. नियमितीकरण के लिए छह सदस्यीय कमेटी भी बनायी गई है. जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक़ नियमितीकरण होना था लेकिन आज तक उस कमेटी का अता-पता नहीं चला है ना ही कोई रिपोर्ट सामने आया है. सरकार हमें गुमराह कर रही है इसीलिए आज रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का घेराव कर रहे हैं. अगर हमारी माँगें पूरी नहीं की गई तो प्रदेशभर के हजारों वेतन भोगी उग्र आंदोलन करेंगे.

वन विभाग में कुल 5 हज़ार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं श्रमिक कार्यरत हैं लोक निर्माण विभाग उद्यानिकी विभाग जल संसाधन विभाग कृषि विभाग शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग एवं अन्य समस्त विभाग मिलाकर कुल 12,500 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं.