![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Pratapgarh News. प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने लूडो खेलते समय पैसे खत्म होने पर खुद की बाजी लगा दी. इतना ही नहीं इस बाजी को भी वह हार गई. अब महिला के पति ने भी चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
प्रतापगढ़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकली मुहल्ले में एक महिला लूडो खेलने की आदी थी. बताया गया है कि वह नियमित रूप से अपने मकान मालिक के साथ लूडो खेलती थी. महिला का पति राजस्थान के जयपुर में नौकरी करता है. एक दिन महिला अपने मकान मालिक के साथ लूडो खेल रही थी. दोनों पैसों से लूडो खेलते थे. आरोप है कि उस दिन महिला के पास पैसे खत्म हो गए, लेकिन उसे लूडो खेलना था. इस पर महिला ने हैरान कर देने वाला कदम उठाते हुए खुद को बाजी में दांव पर लगा दिया. इसके बाद भी महिला हार गई. इस हार के बाद महिला ने फोन पर अपने पति को पूरी बात बताई. जैसे ही पति ने यह सुना, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
इसे भी पढ़ें – Video : गमलों में पानी डाल रही थी महिला, घर घुसकर चेन छीनकर भागा बदमाश, CCTV में पूरी वारदात कैद
पीड़ित पति ने प्रतापगढ़ वापस आकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का नाम रेणू बताया गया है. महिला के पति ने बताया कि वह छह माह पहले राजस्थान के जयपुर में काम करने गया. हर माह अपनी पत्नी को रुपए भेजता था, जिन्हें वह जुए में लगा लेती थी. पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. पति के मुताबिक महिला अब मकान मालिक के साथ रहने लगी है. घटना के बाद पति ने भी अपनी पत्नी को छोड़ दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-17-4-1024x576.jpg)