रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। राइडर कैश कलेक्शन कम्पनी के ऑफिस में 63 लाख रूपए की डकैती के मामले में पुलिस ने दो डकैतों की फोटो जारी की है. यही नहीं पुलिस ने डकैतों के संबंध में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की भी घोषणा की है.
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि घटना के आरोपियों का सुराग देने वाले को 30 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा. वहीं पता बताने वाले के नाम को गोपनीय भी रखा जाएगा.
उधर इस मामले में आईजी ने एएसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम में प्रदेश के सभी जिलों के एक्सपर्ट आॅफिसरों को शामिल किया गया है. जो कि घटना में लिप्त आरोपियों और उनके सहयोगियों का पता लगाएंगे. जिसकी माॅनिटरिंग खुद आईजी पुरूषोत्तम गौतम करेंगे.
वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जल्दी ही अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना होंगी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तार बिहार-झारखंड या पश्चिम बंगाल से भी जुड़े हो सकते हैं.