कूड़ा उठाने वाले कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर पीटने वाला और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला दक्ष चौधरी, छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म छावा देखने के बाद दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब किया और बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोती है. अपनी हरकतों से वह अब भी नहीं रुक रहा है. दक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इन साइन बोर्डों पर शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक किया. वे नारेबाजी करते रहे और धमकी दी कि बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे यदि इन सड़कों का नाम नहीं बदला गया.

खुद को गोरक्षक बताने वाला दक्ष एक वीडियो में अकबर रोड के साइन बोर्ड पर पेशाब करता दिखता है, फिर वहाँ शिवाजी का पोस्टर लगाया जाता है और अकबर का नाम मिटाया जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. दूसरे वीडियो में उन लोगों ने शिवाजी के पोस्टर चिपका दिए और बाबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोतते दिख रहे हैं. वीडियो में छावा फिल्म का भी उल्लेख है.

CM रेखा गुप्ता ने बुलाई अहम कैबिनेट बैठक,दिल्ली बजट की तैयारी, 2500 रुपये वाली योजना पर चर्चा

दक्ष चौधरी कहता है, “आज से अकबर रोड का नाम छत्रपति शिवाजी मार्ग है. आप राष्ट्रवादी सरकार हैं तो जल्द से जल्द इस रोड का नाम बदलें. हम कोई देशद्रोही नहीं है, ना कोई ऐसा काम कर रहे हैं. हम सिर्फ जो हमारे धर्म के लिए, जिस तरह हमारे पूर्वजों के साथ, छावा मूवी में आप सबने देखा होगा कि शिवाजी महाराज के लहू निकाल लिए गए. उनकी आंखों में गर्म सरिया डाल दिया गया, इतनी बेरहमी से उन्हें मार डाला गया. आज हमारा खून बह रहा है. इस देश में अकबर, बाबर, शाहजहां, हुमायूं का नाम मिटा देंगे. मुकदमा करो, जेल में डाल दो, हर तरीके से तैयार हैं. इस बार पोस्टर चिपकाए हैं, नाम नहीं बदला तो बोर्ड को उठाकर ले जाएंगे और कटर में डाल देंगे.

इससे पहले भी दक्ष विवादों में आ चुका है. उसके खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमें दर्ज हैं और वह एक से अधिक बार जेल भी जा चुका है. कुछ महीनों पहले उसने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और कुछ गरीब मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताते हुए पीट डाला था.