नई दिल्ली. पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. उस वक्त कई वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहा दलबीर सिंह भी रेलवे ट्रैक पर मौजूद था. जब ट्रेन वहां से गुजरी तो उसे भी अपने चपेट में ले लिया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त रावण का पुतला जल रहा था, ठीक उसी वक्त रामलीला में रावण बने दलबीर सिंह पटरी पर मौजूद था. रावण दहन होने के दौरान ही ट्रेन आई और 60 से ज्यादा लोगों के साथ दलबीर को भी अपनी चपेट में लिया. दलबीर की मौत से परिवार सदमे में है. दलबीर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. दलबीर सिंह की मां और भाई को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके घर का लाडला अब इस दुनिया में नहीं है.
दलबीर के परिवार के मुताबिक हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन ही जिम्मेदार है, जो लोगों को अलर्ट करने में नाकाम रहा. इसे किस्मत का खेल नहीं तो और क्या कहें, रावण दहन वाले दिन ही रावण बने दलबीर मौत के मुंह में समा गए. मां ने बताया कि कल भी वो घर से ये कहकर जल्दी निकले थे कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है. दलबीर की मां ने सरकार से नौकरी की मांग की है.