नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच में राजनीतिक दलों में शामिल होने की बॉलीवुड कलाकारों में एक तरह से होड़ लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, डॉ. हर्षवर्धन और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दलेर मेहंदी हंस राज हंस के लिए प्रचार करेंगे. इसके पहले वर्ष 2013 में दलेर मेहंदी ने कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में प्रवेश किया था.

बता दें कि हंसराज हंस और दलेर मेहंदी रिश्ते में समधी हैं. हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी. दलेर के भाजपा में प्रवेश के बाद उम्मीद की जा रही है. इसके पहले बॉलीवुड कलाकार सन्नी देयोल ने भाजपा में प्रवेश लिया था, जिन्हें भाजपा ने गुरदासपुर से टिकट दिया है.