आप सभी ने डेलगोना कॉफी (Dalgona Coffee) का स्वाद तो लिया ही होगा. जिसे सभी पीना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए कॉफी नहीं बल्कि डेलगोना कप केक (Dalgona Cupcakes) बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. तो अगर आप भी coffee lover हैं तो आपको ये cup cake जरूर बहुत पसंद आएगा. बच्चों का तो ये फेवरेट हो जाएगा और उनके वीकेंड को स्पेशल बनाने का काम करेगा. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका :
सामग्री
इंस्टेंट कॉफी – 1 बड़ा चम्मच
मैदा – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
गुनगुना दूध – 1/2 कप
गर्म पानी – 2 बड़े चम्मच
रिफाइंड ऑयल – 1/4 कप
बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
चॉकलेट चिप्स – जरूरत अनुसार
विधि
1- एक बड़े बाउल में चीनी, इंस्टेंट कॉफी और पानी डालकर बीटर से मीडियम स्पीड पर बीट करें.
2- अब कॉफी का कलर लाइट और फ्लफी होने पर इसमें रिफाइंड ऑयल डालकर बीटर से थोड़ा सा बीट करें।अब इसमें गुनगुना दूध डालकर हैण्ड विस्कर या बीटर से मिक्स करें.
3- फिर बाउल के ऊपर एक बारीक छन्नी रखकर इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर छानकर डाल लें।बैटर को बीटर से अच्छे से बीट करें.
4- अब मफिन ट्रे के मोल्ड में मफिन बेकिंग पेपर रखें।फिर बैटर को मोल्ड में भर लें. ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालकर ट्रे को प्रीहीट ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर रखकर 10 मिनट बेक करें. लीजिए आपके डेलगोना कॉफी कप केक बनकर तैयार है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक