टीवी से लेकर बॉलीवुड अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में देखा गया है. दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने अपने अभिनय के लिए इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. 31 साल की उम्र में उन्हेंने फिल्म इश्क में जुही चावला के पिता रोल निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था.

बता दें कि 30 अक्तूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में दलीप ताहिल (Dalip Tahil) का जन्म हुआ था. नैनीताल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक्टर ने अपनी पढ़ाई की थी. बचपन से ही उनको एक्टिंग का बहुत शौक रहा है. धीरे-धीरे आगे चलकर दलीप ने अपने शौक को ही अपना करियर बना लिया और अपने सपने को पूरा करने में लग गए. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

कैसे शुरू किया करियर

दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने 10 साल की उम्र में नाटकों में अभिनय की शुरुआत कर दी थी. उनके पिता ने उन्हें जहाज चलाने की ट्रेनिंग देने की कोशिश की थी, लेकिन दलीप को सिर्फ और सिर्फ अभिनय में दिलचस्पी थी. नाटकों के बाद थियेटर में काम करने के दौरान फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने उन्हें नोटिस किया. जिसके बाद उन्हें पहली फिल्म मिली. लेकिन उसके 6 साल तक कोई काम नहीं मिला. फिर काम मिलना शुरू हुआ और असली पहचान उन्हें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मूवी ‘बाजीगर’ में मदन चोपड़ा का रोल निभाकर मिली, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं.

टीवी से बनाई पहचान

बता दें कि दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने टीवी पर भी काम किया है. उन्होंने टीवी शो ‘बुनियाद’ में अहम भूमिका निभाया थी. उन्होंने ब्रिटिश टीवी सीरीज ‘बॉम्बे ब्लूज’ में भी काम किया. कहने को तो हॉलीवुड में दलीप ताहिल (Dalip Tahil) के करियर की शुरुआत ‘गांधी’ मूवी से हो गई थी, लेकिन उन्हें ‘द डिसीवर्स’ और ‘ए परफेक्ट मर्डर’ से इंटरनेशनल पहचान मिली थी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

आमिर खान (Aamir Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की मूवी ‘इश्क’ में लोगों को उनका काम काफी पसंद आया. उनका ये किरदार पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग था. दलीप ताहिल (Dalip Tahil) आज भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. उनके अभिनय को दर्शकों बेहद पसंद करते हैं. फिर चाहे खलनायक की भूमिका हो या फिर फिल्म में कोई और अहम रोल. वो हर रोल में फिट हो जाते हैं.