दिल्ली। कर्नाटक में एक ऐसी शर्मनाक घटना घटी जिसने फिर से देश के करोड़ों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस घटना को काफी दिनों तक काले धब्बे के तौर पर याद किया जाता रहेगा।
कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ है और उसे भीड़ घेरे हुए है। लोगों की भीड़ उस पर लाठी और जूते बरसा रही है।पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति दलित था, जिसे पीटा गया और उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई है। जबकि भीड़ ने युवक पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है। घटना कर्नाटक की राजधानी बैंगलौर से करीब 500 किलोमीटर दूर हुई।
दलित व्यक्ति ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दलित युवक ने गलती से एक सवर्ण व्यक्ति की बाइक को छू लिया था, जिसके बाद उस परिवार के करीब 13 सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया। अब पुलिस ने दलित व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।