अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बैंड बाजा बजाने वाले दलित का जय भीम और जय बुद्धाय बोलना कुछ दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई करदी। बेरहमी से हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले दबंगो के खिलाफ मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी का है। जहां एक शादी समारोह कार्यक्रम में बाजा बजाने गए बैंड पार्टी के एक सदस्य ने फोन पर जय भीम और जय बुद्धाय बोल दिया। तभी वहीं खड़े दो लोगों को यह बात नागवारा गुजरा और उन्होंने दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। वही पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया है। जो अब सोसल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है।
पीड़ित ने बताई आपबीती
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहा बारह टोला नीवासी चन्द्रशेखर साकेत बीती रात ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी मे बैण्ड बजाने के लिए बुलाया था। पीड़ित ने बताया कि, बैंड पार्टी साथी राजेश साकेत, बबलू साकेत, नीरज साकेत, राजू साकेत एक शादी समारोह में बाजा बजाने गए थे। शाम करीब 5 बजे चन्द्रशेखर मोबाइल से ग्राम खड्डा के पुष्पेन्द्र साकेत को फोन लगाकर पहले जय भीम भाई नमो बुद्धाय बोला, तभी उनके बगल में खड़े डब्बू गौतम व शिवांशू गौतम को यह बात नागवारा गुजरा और दोनों आए और बोले की ‘तू क्या बोल रहा’ है। इतना कहते हुए उक्त दोनों दबंगों ने लात घुसो से पिटाई करने लगे। पीड़ित के आगे कहा, तभी मदद की गुहार लगाने पर आवाज सुनकर राजेश साकेत और राजू साकेत ने आकर बीच बचाव किया। जिसके बाद उक्त दोनों दबंग युवक ने जान से मारने की धमकी दी।
Nursing स्टूडेंट्स के खिल उठे चेहरे: फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू, 30 हजार छात्र हुए शामिल
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने मरपीट करने वाले दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
इधर इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्राभारी मोहन पड़वार का कहना है कि जय भीम बोलने पर मारपीट नहीं की गई, बल्कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में पिटाई की गई। शिकायत पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक