दिल्ली। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न हुआ। अब इसके प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसमें भी ऐतिहासिक काम किया गया है।

भूमि पूजन के प्रसाद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजा जा रहा है। खास बात ये है कि सबसे पहले ये प्रसाद एक दलित परिवार को मिला। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद में लडडू, रामचरितमानस की प्रति और तुलसी की माला है। राम जन्मभूमि पूजन का पहला प्रसाद महावीर हरिजन के यहां पहुंचाया गया। महावीर वो शख्स हैं, जिनके घर मुख्यमंत्री योगी भी जा चुके हैं।

दलित महाबीर के घर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोजन करने गए थे। उन्होंने कहा , ‘यह हमारे लिए दोहरी खुशी की तरह है। पहली यह कि राम मंदिर का हमारा सपना पूरा हुआ है और दूसरी ये कि हमें पहला प्रसाद मिला। हमें उम्मीद है कि अब राज्य में जातीय भेदभाव समाप्त होगा और हर कोई विकास तथा सबके कल्याण के बारे में सोचेगा।’