कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में एक दलित परिवार को सार्वजनिक मंदिर में जाने और पूजा करने से रोकने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला अधारताल थाना अंतर्गत विवेक नगर का है जहां बीती रात एक सार्वजनिक मंदिर में दिनेश दुबे नाम के एक व्यक्ति पर दलित परिवार को मंदिर में ना केवल जाने से रोकने बल्कि पूजा पाठ करने से भी मना करने का आरोप लगा है।
इसी बात को लेकर बीती रात परिजनों ने मंदिर के सामने हंगामा कर दिया। हंगामा मचा तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दिनेश दुबे और उसके परिवार ने न केवल उनको मंदिर के अंदर जाने से रोका बल्कि उनके साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें सरेआम जलील भी किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच की बात कही है।
धक्का देते आ रहा नजर
इस मामले में आरोपी दिनेश दुबे जिस पर गाली गलौज कर मंदिर में जाने से रोकने का आरोप लगा है। वह साफतौर पर दिख रहा है कि कैसे पीड़ित परिवार के एक शख्स जब मंदिर के अंदर जाने से रोकने की कोशिश करता है, दिनेश दुबे उसे धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने ही दी थी मूर्ति
पीड़ित परिवार की महिला निभा रानी चौधरी ने बताया कि उन्होंने ही अपने पैसों से बजरंगबली की मूर्ति लाकर इस मंदिर में स्थापित की थी और उन्हीं को इस मंदिर में जाने से रोका जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आखिर किस कानून और नियम के तहत उनके परिवार को इस मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक