
कुंदन कुमार, पटना. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. कांग्रेस ने राजेश राम को बिहार कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अखिलेश सिंह की छुट्टी हो गई है. नए कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावारू के आने के बाद संगठन में फेरबदल की संभावना दिख रही थी. कांग्रेस ने सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष बदला है.
जानें कौन हैं राजेश राम?
बता दें कि राजेश राम कांग्रेस के विधायक हैं, जिन्हे अब प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा मिला है. राजेश राम दलित समाज से आते हैं, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस बिहार में दलित समाज के वोटों को सांधने की भी कोशिश की है. राजेश कुमार उर्फ राजेश राम औरंगाबाद के कुटुंबा से विधायक हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. दलित समुदाय से होने के साथ-साथ इनकी एक बड़ी खासियत ये भी है कि ये गुटबाजी से दूर रहते हैं.
अखिलेश को राजद से नजदीकी पड़ी भारी!
अखिलेश सिंह को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी. खासकर आरजेडी से उनकी निकटता को लेकर पार्टी में दो फाड़ दिखाई पड़ रहे थे. यही नहीं जब बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना आए थे तो उन्होंने काफी सख्त संदेश भी दिया था. यही नहीं जब कन्हैया कुमार और उल्लावरु प्रेस कांफ्रेस करने पहुंचे थे, तो अखिलेश सिंह मौजूद नहीं थे. हालांकि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा जब शुरू हुई, तो वह जरूर कन्हैया कुमार के साथ नजर आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें