शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दलित महिला ने पुलिस पर थाने में मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर कारवाई की अपील की है.

इसे भी पढ़ेः MP में खाद के लिए मारामारी-नहीं थम रही कालाबाजारी: यहां कृषि विभाग ने भारी मात्रा में DAP और यूरिया किया जब्त

दरअसल, पीड़िता महिला का बेटा शुभम और बंटी मारपीट के मामले में फरार हैं. जिसको लेकर कमला नगर पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया था. महिला के मुताबिक यहां पुलिस ने मारपीट की.

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: खंडवा रेलवे स्टेशन से 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ 2 आरोपी गिफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

पीड़ित महिला ने कमला नगर थाने प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया और पुलिसकर्मी दिलीप सिंह पर आरोप मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की. जिसके बाद पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग की शरण में पहुंची है.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे