शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दबंग एक सब्जी बेचने वाले दलित युवक की डंडे से पिटाई करता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वह खुद को बाप कहने के लिए दबाव बनाता भी दिखाई और सुनाई दे रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- कर्ज बना कालः उधारी वसूली करने गए मजदूर की पिटाई, 2 दिन बाद मौत, 36 घंटे बाद जागे कानून के रखवाले

बता दें कि पूरा मामला सिधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग गांव का है. जहां एक दलित युवक अचल कुमार सब्जी बेचने के लिए पहुंचा था. इस दौरान दबंग चुटक्के सिंह ने उसे देखा. जिसके बाद अपने साथियों को बुलाकर युवक को घेर लिया और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इस दौरान युवक खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन दबंग उसे लगातार पीटते रहे. चुटक्के सिंह ने पिटाई के दौरान युवक से कहा कि ‘बाप’ बोल.

इसे भी पढ़ें- कूड़ा, कुटाई और केसः कचरा डालने को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, घंटों चले लाठी-डंडे और पत्थर, 12 घायल

वहीं पूरे वाक्ये का वीडियो गांव के ही किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पिटाई के बाद पीड़ित अचल कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है पीड़ित और आरोपी के बीच पुराना विवाद पिटाई की वजह बना. पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.