सुशील शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पहली बारिश ने ही भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. यहां एक घंटे की बरसात में ही निर्माणाधीन स्टॉप डैम (उदयन डैम) की दीवारें बह गईं. बेसली नदी पर पतलोखरी गांव के पास स्टॉप डैम बन रहा था. डैम बहने के वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में इरीगेशन डिपार्टमेंट ने ठेकेदार जिम्मेदार बताया है. यह डैम 2 करोड़ की लागत से बन रहा था.

इसे भी पढ़ें ः MP में जांच एंजेसियां हुईं फ्री हैंड, भ्रष्ट अफसरों की जांच के लिए लोकायुक्त-EWO को विभाग से नहीं लेनी होगी अनुमति

दरअसल मेहगांव विधानसभा की पतलोखरी गांव पर बैसली नदी पर दो करोड़ की लागत से इरीगेशन विभाग ने 2018 में हुए टेंडरों के तहत स्टॉप डैम बनया जा रहा था. जिसका काम लगभग पूरा होने को था. मंगलवार के दिन हुई तेज बारिश के चलते स्टॉप डैम की दोनों किनारे की दिवाली पानी के तेज बहाव से बहती नजर आई. बहती दीवारों के वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः वनस्टॉप सेंटर में युवतियों के साथ संचालिका की क्रूरता, कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई

डैम को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था. डैम बनाने की जिम्मेदारी ठेकेदार बीपी मिश्रा की थी. जिन्होंने डैम बनाने का ठेका लिया था. वहीं इरीगेशन सीई आरपी झा ने कहा कि जब तक डैम कंप्लीट नहीं होता, तब तक जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है. मामले में कलेक्टर सतीश कुमार एस ने जांच का आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो