रायपुर। विधानसभा में आज सरकार अपने ही विधायकों के निशाने पर रही. भाजपा विधायक संतोष बाफना ने अपनी ही सरकार के जलसंसाधन मंत्री को घेरा. बाफना ने बस्तर में स्टॉप डैम और चेक डैम निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.
विधायक के सवाल का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा “निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के लिए नए नियम भी बनाये हैं, जिसके बाद हालात सुधरे हैं. जो शिकायत प्राप्त हुए उनपर कार्रवाइ भी हुई.”
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती है. निर्माण के एक साल के भीतर मेंटेनेंस का काम ठेकेदार करते हैं. मंत्री ने कहा कि ठेकेदारों में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से ठेकेदार बिलो रेट पर टेंडर भरते हैं इससे भी निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित होती है. शासन ने इसे लेकर नियम बनाया है. इससे बाद अब क्वालिटी के टेंडर भरे जा रहे हैं.