कपिल शर्मा, हरदा। शहर की शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को रोजगार देने के अलग-अलग कंपनियों के काउंटर लगाए गए। साथ ही रोजगार मेले एक काउंटर ऐसा लगा मिला जिसमें किसान को गेहूं चना कटाई के लिए मजदूरों की आवश्यकता थी। सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही हैं। इसलिए उन्होंने बेरोजगारो को लोकल में रोजगार देने काउंटर लगाया था।

दरअसल रोजगार नहीं मिलने से परेशान एक बेरोजगार युवक ने कॉलेज में एक काउंटर लगाया, जहां पर खेत में मजदूरी करने, गेहूं चना कटाई की भर्ती कर तीन सौ रुपये रोज दिए जाने की बात कही जा रही थी। युवक ने अपना नाम कृष्ण विश्नोई बताया और कहा कि वह भी इस कॉलेज का छात्र था। उसका कहना है कि पहले भी कॉलेज में कई बार रोजगार मेला लगाया गया लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है। अगर किसी को रोजगार मिलता भी है तो उसको उसकी पढ़ाई के हिसाब से तनख्वाह नहीं मिलती। ऐसे में रोजगार मेला लगाने का कोई मतलब नहीं निकलता।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है। महाविद्यालय के फाइनल ईयर की छात्रा भावना सिसोदिया का कहना है कि हमें रोजगार नहीं मिल रहा है, हमारी मजबूरी है कि हमें गेहूं चना ही कटाना पड़ेगा। एक अन्य छात्रा नेहा कैथवास का कहना है कि आज उन्होंने रोजगार मेले में लगे गेहूं चना कटाई के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनको पढ़ने के बाद भी जॉब नहीं मिल रही हैं तो उन्होंने गेहू-चना कटाई के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वे सरकार से चाहती है कि उनको रोजगार दिया जाए। वहीं छात्र रितेश मालवीय का कहना है कि उसने M. Com की पढ़ाई पूरी कर ली है।

माता पिता ने इतनी पढ़ाई करा दी अब अगर नौकरी नहीं मिली तो इतनी पढ़ाई का क्या मतलब? अब जो भी काम मिलेगा, वो करेंगे चाहे नौकरी हो या गेहूं चना कटाई का काम। इस मामले में कॉलेज की प्राचार्या संगीता बिले का कहना है कि ये जानबूझकर किया गया कार्यक्रम है। जब कॉलेज प्रशासन अन्य कार्य में बिजी हो गया तो उन्होंने पीछे से चुपके से काउंटर लगा लिया और वीडियो बना लिया। काउंटर लगाने वाला कॉलेज का ही छात्र है। उसने ऐसा क्यों किया इसके लिए मैं अनुशासन प्रभारी से बात करूंगी। शाम को अनुशासन समिति की बैठक करेंगे और उसके इस कार्य पर निर्णय लेंगे। हम अनुशासन प्रभारी से पूछेंगे की उन्होंने ऐसी एक्टिविटी कैसे होने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus