सूरज गुप्ता,बलरामपुर. कभी अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में एडमिशन को लेकर लगातार सुर्ख़ियो में रहने वाले बलरामपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गये. निर्माणाधीन विकास कार्यो की गुणवत्ता को जांच करते एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलेक्टर एक निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को ढहाने का आदेश देते नजर आ रहे है. और उनकी मौजूदगी में ही हाथों से ही निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को गिराते हुए दिखाया गया है.

कलेक्टर बलरामपुर अवनीश कुमार शरण रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के दौरे पर थे, और उन्होंने ग्राम डिंडो में संचालित आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास की सुरक्षा के लिए लगभग 10 लाख की लागत से बन रहे निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का भी निरिक्षण किया और निरिक्षण के दौरान उन्होंने इस बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता में खामी पाई. छात्रावास की सुरक्षा के लिए तैयार की गई यह बाउंड्री वॉल इतनी कमजोर थी की एक धक्के ही धराशायी हो गई. जिसके बाद कलेक्टर ने इस पूरी बाउंड्री वॉल को को गिराने के आदेश दे दिये. जिस पर कलेक्टर के साथ मौजूद कर्मियों ने धक्का देकर ही पूरी बाउंड्री वॉल को गिरा दिया.

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 140 मीटर बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित किया गया और साल 2017 के नवम्बर माह में इस बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. इस निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता का आकलन इस वायरल वीडियो से ही किया जा सकता है.

कलेक्टर ने ग्राउंड जीरो से की पड़ताल.देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=udP3J609oao[/embedyt]