शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग रहे दामोदर यादव को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। टिकट नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर दामोदर यादव के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। यही नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह की तस्वीर पर कालिख भी पोती गई थी। जिसके बाद से दिग्विजय सिंह काफी काफा थे। दामोदर यादव दतिया जिले के सेवढ़ा विधानसभा से टिकट मांग रहे थे।
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं दामोदर यादव के कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए X पर लिखा कि जिन दामोदर यादव ने 21 अक्टूबर को ही कांग्रेस के सभी पदो से व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था , कांग्रेस आज 1 नवंबर को उनको पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी कर रही है और वो भी 26 अक्टूबर की पुरानी तारीख़ डाल कर। सलूजा ने कहा आश्चर्य की बात है कि इन्होंने और इनके समर्थकों ने ही पीसीसी के बाहर 21 अक्टूबर को दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का पुतला जलाया था , उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक नारे लगाये थे , पीसीसी में उनके पोस्टर पर कालिख पोत जूते चलाये थे।
उन पर झूठी कार्यवाही भी 10 दिन बाद…?
पर्दे के पीछे की सच्चाई – दिग्विजय सिंह इस घटना से बेहद ख़फ़ा थे , दामोदर यादव कमलनाथ समर्थक है, परसों दिल्ली में हुई गिला-शिकवा बैठक में उन्होंने यह मामला उठाकर नाथ साहब की जमकर घेराबंदी की थी।
10 दिन पूर्व ख़ुद इस्तीफ़ा देने वाले को पार्टी से आज निकाला गया…
अगली कड़ी में जयवर्धन सिंह को स्टार प्रचारक बनाया जाएगा क्योकि नकुल नाथ को बनाये जाने और जयवर्धन सिंह को नहीं बनाया जाना भी अनबन का बड़ा कारण। शुजालपुर , इंदौर 4 , महूँ , नागौद के टिकट की नाराज़गी अभी भी बरकरार , उस पर अभी तक कोई समझौता नहीं। वही नाथ जी के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले दिग्विजय समर्थकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं। सलूजा ने कहा एक बार फिर दिग्विजय सिंह भारी पड़ते नज़र आ रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक