बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मिशन अस्पताल से सामने आया है। जहां हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। टीका, कलावा, सर चोटी कटवाकर प्रेयर में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। पीड़ित ने हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल: मिशनरी स्कूल ने हिंदू बच्चियों की TC में बदल दिया धर्म, बाल आयोग ने कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश

आपको बता दें कि दमोह में पहले भी धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ चुके है। हाल ही में जिले के के गुड शेफर्ड स्कूल पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाकर स्कूल बंद कर दिया। परिजनों ने जब टीसी निकलवाया तो बच्चियां हिन्दू की जगह क्रिश्चियन बन गईं। वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m