बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में घरों या सड़कों पर मगरमच्छ (Crocodile) मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जहां एक घर में अचानक मगरमच्छ घुस गया। विशालकाय जानवर को देखकर परिवार वालों की जान हलक में अटक गई। जिसके बाद सभी ने छत में चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
दरअसल जबेरा जनपद क्षेत्र के सिमरी खुर्द में रहने वाले राजेश बैरागी के घर में मगरमच्छ देखा गया। जिसके बाद घर के लोगों ने फौरन वन विभाग की इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसे रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे माला जलाशय में छोड़ दिया गया।
बता दें कि दमोह में बीते 2 दिनों में यह तीसरी घटना है। इस घटना ने वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि नदी नालों में मगरमच्छों की मौजूदगी वाले जगहों पर संकेतक नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस तरह रहवासी इलाकों में मगरमच्छ कैसे मिल रहे हैं? अगर कोई बड़ी घटना होगी तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी? अब देखना होगा कि जिले में मगरमच्छ मिलने की घटना कब थमेगी और लोग राहत से अपने घरों में रह सकेंगे और सड़कों पर बिना दहशत चल सकेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक