आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देवरान गांव में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक साथ 3 हत्याएं हुई. अब तिहरे हत्याकांड मामले में सामाजिक आक्रोश की आंच हटा आ पहुंची है. अहिरवार समाज के लोगों ने आंदोलित होकर दमोह पन्ना मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 50-50 लाख मदद देने की मांग की है.

अहिरवार समाज की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हटा टीआई एचआर पांडेय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. टीआई एचआर पांडेय की समझाइश के बाद आंदोलनकारियों ने चक्काजाम खत्म किया. लेकिन हटा एसडीएम को मौके पर बुलाने और ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे. सूचना पर हटा एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अहिरवार समाज की महिलाएं भी मौजूद रही.

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस रिसाव का असर अभी भी नहीं हुआ खत्म, अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति सामान्य, पानी सप्लाई बंद

इस मामले के सभी 16 आरोपियों पर एफआईआर होने और 3 दिन के अंदर गिरफ्तार करने, फांसी की सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है. साथ ही हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलवाई जाए. जिससे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक मिल सके.

gwalior news: रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, सब इंस्पेक्टर पर लगा आरोप

बता दें कि देहात थाना के देवरान गांव में 25 अक्टूबर को तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपी जगदीश पटेल ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर घमंडी अहिरवार उसकी पत्नी राज प्यारी अहिरवार,  पुत्र मानक अहिरवार,  महेश अहिरवार और बल्लू अहिरवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. जिसमें माता-पिता और एक पुत्र सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus