बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) धर्मांतरण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, धर्मांतरण मामले में तीनों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा हमने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया। साल 2010 में गंगा जमुना स्कूल खुला था। इसके पहले ही निकाह कर चुकी थी। महिला शिक्षकों ने कहा कि बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन किया है।

अफशा शेख ने कहा कि धर्मांतरण का आरोप बिल्कुल निराधार है। क्यों संस्था 2010 में संचालित हुई और मेरी शादी साल 2000 में हुई। दोनों के बीच 10 साल का फर्क है। मैं पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुकी थी। इसमें स्कूल का कोई लेना देना नहीं है। इसके पहले मेरा नाम दीप्ति श्रीवास्तव था, जब मैं बालिक हुई तब मैंने धर्म परिवर्तन किया। मेरा संविधान अधिकार देता है कि मैं अपनी स्वेच्छा से धर्म मान सकती हूं।

MP में धर्मांतरण और लव जिहाद की गूंज: वीडी शर्मा ने कहा- जिहादी साम्राज्य खड़ा करने की कोशिश, नेता प्रतिपक्ष बोले- जहां लव होता है, वहां जिहाद होता ही नहीं

अनिता खान ने बताया कि पहले मेरा नाम अनिता यदुवंशी था। मेरी शादी 2013 में हुई थी। मैंने स्कूल 2021 में ज्वाइन की थी। धर्म परिवर्तन को लेकर इदरीस सर का कोई लेना देना नहीं है। बाल विकास कल्याण समिति ने हमारा बयान लिया कि हमारा धर्म परिवर्तन इदरीस सर ने कराया, यह बिल्कुल गलत है। मेरा नाम तक अनिता यादव लिखा जा रहा है, जबकि मेरे डॉक्यूमेंट्स में अनिता यदुवंशी था।

दमोह का गंगा जमुना स्कूल था धर्मांतरण का अड्डा: बिना हिजाब की एंट्री थी बैन, केजी फर्स्ट के बच्चों को पढ़ाया जाता था 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम, पढ़िए चौंकाने वाले खुलासे

अनिता खान ने आगे कहा कि बाल विकास कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी से कहना चाहूंगी कि आप अगर डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करते है तो अच्छे से कीजिए। आप अनिता यदुवंशी को अनिता यादव लिख रहे हो। मैंने कोई बयान नहीं दिया है, इससे पहले मैंने कुछ नहीं बोला है, तो मीडिया में नाम क्यों लिखा जा रहा है। इससे हमें मेंटल डिप्रेशन हो रहा है। विक्रम साहू जो हमारे बारे में कुछ जानता नहीं है, तो उसे बोलना का हक नहीं है। इदरीस सर का इस मामले में कोई संबंध नहीं है। हमारा ये पर्सनल डिसीजन था, तो इसे स्कूल से क्यों जोड़ा जा रहा है। प्रशासन अगर जांच करनावा चाहे तो हम तैयार है, हमारे पास सारे लीगल डॉक्यूमेंट्स है।

दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा: प्राचार्य हिन्दू से बनी मुस्लिम, संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

तबस्सुम ने बताया कि मेरा नाम प्राची जैन था। मेरा निकाह 27.01.2004 में मेरी मर्जी से हुआ था। किसी का दबाव नहीं था। स्कूल का इससे कोई लेना देना नहीं था। शादी के बाद मैंने स्कूल ज्वाइन की है। यह आरोप बिल्कुल निराधार है।

दमोह स्कूल में हिजाब मामले पर प्रबंधन ने मांगी माफी: स्कार्फ-हिजाब का बंधन हटाया, गीत की जगह गाएंगे राष्ट्रगान, CM की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने लिया एक्शन

बता दें कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल के एक पोस्टर में हिन्दू छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया था। इसके बाद जांच शुरू की गई। जिसमें स्कूल की प्राचार्य समेत कुल तीन महिला शिक्षिकों का धर्म परिवर्तन का खुलासा हुआ था।

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus